Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PM Vishwakarma Yojana 2025 | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2025, आवेदन शुरू : Very Useful

PM Vishwakarma Yojana 2025

प्रधानमंत्री के द्वारा प्रारंभ की गई पीएम विश्वकर्म योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जो भी पात्रता रखने वाले कुम्हार, मूर्तिकार, शिल्पकार, दर्जी, कारीगर आदि योजना का लाभ लेना चाहते हैं. तो आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आगे हम इस योजना से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पीएम विश्वकर्म योजना लोन लेने की प्रक्रिया, टूल किट हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया, समेत अन्य सभी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

PM Vishwakarma Yojana 2025 Highlights

आर्टिकल का नामप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
लाभलोन, टूलकिट, ट्रेनिंग
लाभार्थीकारीगर, शिल्पकार, दर्जी आदि
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन CSC सेंटर के द्वारा
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

PM Vishwakarma Yojana 2025 Details

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारीगरों व शिल्पकारों की आय में वृद्धि करने हेतु नई-नई सरकारी योजनाओं को संचालित कर रहे हैं। ऐसी ही एक खास योजना है, जिसके माध्यम से लाभार्थियों को उनके कार्य से संबंधित ट्रेनिंग व टूलकिट मुहैया करवाई जाती है। साथ ही अपने कार्य को आगे बढ़ाने के लिए लोन भी दिया जाता है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना है। आइए विस्तार से आपको केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है इस योजना के बारे में बताते हैं। 

PM Vishwakarma Yojana 2025 Budget

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना को 16 अगस्त 2023 के दिन प्रारंभ किया गया था। कारीगर व शिल्पकारों के लिए यह योजना शुरू की गई है। योजना से जुड़ा हुआ बजट भी सरकार के द्वारा बताया गया। इसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2027-28 तक की अवधि के लिए सरकार 13000 करोड रुपए इस योजना पर खर्च करेगी।

योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों की आय में वृद्धि करना है। देश के कई कारीगर ऐसे हैं जिनके पास अधिक पूंजी ना हो पाने की वजह से वह अपने क्षेत्र में सीमित होकर ही कार्य कर रहे हैं। इससे उनकी कमाई भी नहीं बढ़ पा रही है। ऐसे में मोदी सरकार ने कारीगरों व शिल्पकारों की जरूरत को समझते हुए विश्वकर्म योजना को शुरू किया है। 

योजना के लिए पात्रता 

  • इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के हस्त कारीगर व औजार से कार्य करने वाले शिल्पकार कारीगर को दिया जाता है।
  • लाभार्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है। 
  • यदि कोई कारीगर या शिल्पकार सरकारी नौकरी के साथ यह कार्य भी करता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • कारीगर पर पिछला लोन बकाया होने की स्थिति में भी वह योजना के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं माना जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana 2025 Loan

कारीगर व शिल्पकार अपने व्यापार को आगे बढ़ा सके इसके लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की सहायता से लोन भी दिया जाता है।

इस योजना की मदद से बिना गारंटी के तीन लाख रुपए तक का ऋण लाभार्थी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए लाभार्थी को 5% प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज दर चुकानी होती है। दो अलग-अलग चरणों में योजना की सहायता से लाभार्थी को लोन उपलब्ध करवाया जाता है।

पहले चरण में 1 लाख का लोन बिना गारंटी पर दिया जाता है। यदि इसका भुगतान 18 महीने में कर दिया जाता है तो दूसरे चरण में लाभार्थी 2 लाख तक का लोन लेने के पात्र बन जाता है। यदि इस लोन का भी भुगतान 30 महीने के अंदर कर दिया जाता है, तो उसे 3 लाख का लोन प्रदान किया जाता है। 

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • जिस राज्य में लाभार्थी निवास करते हैं, उसका मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता से जुड़ा हुआ प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय से संबंधित प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते से जुड़ी हुई जानकारी
  • पहचान पत्र 

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

  • बढ़ई (सुथार)
  • नाव निर्माता
  • कवचधारी
  • लोहार
  • हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  • ताला बनाने वाला
  • गोल्डस्मिथ (सोनार)
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला)
  • पत्थर तोड़ने वाला
  • मोची (चर्मकार)
  • जूता कारीगर/जूते कारीगर
  • राजमिस्त्री
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • नाई (हजाम)
  • माला बनाने वाला (मालाकार)
  • धोबी
  • दर्जी
Pm vishwakarma yojana 2025
PM Vishwakarma Yojana 2025

PM Vishwakarma Yojana 2025 : आवेदन की प्रक्रिया 

कारीगर और शिल्पकार अपनी जरूरत के अनुसार प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार लोन प्राप्त करने, टूल किट प्राप्त करने, अपने कार्य में ट्रेनिंग करने के उद्देश्य से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदन करते समय आवेदक को यह स्पष्ट करना होगा कि वह किस कारण प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए आवेदन कर रहा है। यदि वह इस योजना की सहायता से लोन प्राप्त करना चाहता है, तो इसके बारे में भी उसे जानकारी देनी होगी। 

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को स्वयं पूरा नहीं किया जा सकता। इस योजना से जुड़ने के लिए आपको सीएससी सेंटर यानी लोक सेवा केंद्र जाना होगा। यही से कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के आवेदन पत्र को भरा जाएगा। योजना के आधिकारिक पोर्टल पर आपको CSC लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा, जहां से CSC संचालक लॉग इन कर प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन स्टेटस चैक 

यदि आपने सीएससी सेंटर जाकर प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी है तो आप आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से अपना ऑनलाइन स्टेटस चैक कर सकते हैं। आइए आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताते हैं कि किस तरह से प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना एप्लीकेशन स्टेटस को चैक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहां पर आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसकी सहायता से आप लॉग इन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपका एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। 

Vishwakarma Yojana – Helpline and Contact Number

  • Number: 1800 267 7777 and 17923
  • Email: champions@gov.in
Online ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको विस्तार से प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कारीगरों और शिल्पकारों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। उम्मीदवार योजना का लाभ लेने के लिए आपको CSC सेंटर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अधिक से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों तक इस योजना की जानकारी पहुंचे इसके लिए आप यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर साझा करें।

Avatar of raushan kumar

About RAUSHAN KUMAR

Raushan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Admission and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment